भागलपुर, दिसम्बर 12 -- प्रखंड के दियारा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बाबूपुर आदिवासी टोला में बुधवार को मध्यान्ह भोजन के समय बच्चों को खाना का रंग नीला दिखा। वे हैरान हो गए कि कहीं भोजन में कुछ जहरीला पदार्थ तो नहीं मिला दिया गया है। यह सोचकर किसी बच्चे ने भोजन नहीं किया। कुछ बच्चों ने अपने अभिनभावकों को इसकी सूचना दे दी। सूचना मिलते ही अभिभावक पहुंच गए और हंगामा करने लगे। इसके बाद मध्यान्ह भोजन के लिए बना खाना बाहर फेंका गया। स्थानीय लोगों एवं जन प्रतिनिधियों ने समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। हालांकि अभिभावक एवं बच्चे भी नाराज दिखे। गुरुवार को इस बात की जानकारी मुखिया लक्ष्मण यादव सहित अन्य जन प्रतिनिधियों को मिली तो सभी विद्यालय पहुंचे। समाज एवं शिक्षकों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रधानाध्यापक से लोगों ने पूछा कि खाना में जह...