मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मध्याह्न भोजन कर्मचारी संघ को हड़ताल पर जाने से रोकने का आदेश दिया गया है। मध्याह्न भोजन निदेशक विनायक मिश्र ने डीईओ-डीपीओ को यह जिम्मा दिया है। निदेशक ने कहा है कि बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना कर्मचारी संघ का पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें बताया गया है कि 21 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर वे जाएंगे। मानदेय बढ़ोत्तरी के संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव से वार्ता के आलोक में कार्रवाई की जा रही है। मध्याह्न भोजन योजना बच्चों के हित में चलाया जा रहा है। हड़ताल होने की स्थिति में बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं मिल पाना दुखद होगा। ऐसी स्थिति में हड़ताल पर नहीं जाने के लिए बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना कर्मचारी संघ को पत्र भी भेजा गया है। ऐसे में मानदेय बढ़ोत्तरी को लेकर अंतिम निर्...