बक्सर, मई 15 -- युवा के लिए ----- तिथिवार प्रभारी एचएम किये जायेंगे अलग, सहायक शिक्षक को मिलेगा प्रभार स्कूल प्रारंभ होने से 1 घंटे के बाद बच्चों की उपस्थित का फोटो लेंगे बक्सर, हमारे संवाददाता। सरकारी विद्यालयों में प्रभारी हेडमास्टर को मध्याह्न भोजन के प्रभार से अलग किया जा सकता है। इसके लिए निदेशालय ने पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। इस कड़ी में जिले में चौगाईं प्रखंड को चयनित किया गया है। इसके तहत चौगाईं प्रखंड के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों को एचएम एक माह तक मध्याह्न भोजन से अलग रहेंगे। सभी कार्य सहायक शिक्षक करेंगे। इसके लिए उनका अलग खाता भी खोला जाएगा। कार्य प्रणाली के तहत प्रभारी शिक्षक विद्यालय प्रारंभ होने से एक घंटा के बाद बच्चों की उपस्थित का फोटो लेंगे। बच्चों की संख्या के अनुरूप मध्याह्न भोजन बनाये जाने के के लिए खाद्यान्न...