मुजफ्फरपुर, अगस्त 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। स्कूलों में मिलने वाले मध्याह्न भोजन में दूसरे दिन शुक्रवार को भी कई स्कूल के बच्चों ने खाने से इनकार कर दिया। इससे पहले गुरुवार को खाने में गड़बड़ी पर हिन्दुस्तान में खबर छपने के बाद डीईओ ने एनजीओ से स्पष्टीकरण मांगा है। डीईओ कुमार अरविन्द सिन्हा ने कहा कि भुगतान में 10 फीसदी की राशि कटौती की जाएगी। भोजन नहीं चखने पर स्कूलों से भी जवाब तलब किया गया है। सभी स्कूलों को चखना पंजी में दर्ज करना है। ऐसे में बच्चों को खिलाने से पहले इन स्कूलों में भोजन चखा क्यों नहीं गया, इसपर जवाब मांगा गया है। दो शिफ्टों में खाना बनवाने का आदेश डीईओ ने कहा कि मुशहरी, कांटी, बोचहां में एनजीओ के माध्यम से खाना भेजा जा रहा है। कोई स्कूल पांच किलोमीटर पर है तो कोई 25 किलोमीटर पर। निर्देश दिया गया है दो शिफ्टों...