लातेहार, फरवरी 25 -- छिपादोहर, प्रतिनिधि। स्कूली बच्चों को दिए जाने वाले मध्यान भोजन में कटौती आजकल एक काम बात हो गई। इसका ताजा मामला छिपादोहर के चुंगरू पंचायत में सामने आया है। नावाडीह सीआरसी अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पिपराही और प्राथमिक विद्यालय ओपाग में सोमवार को स्कूली छात्रों को मध्यान भोजन में अंडा नहीं दिया गया। वहीं दोनों विद्यालय के प्राचार्य परमदेव सिंह और श्यामलाल गुप्त विद्यालय में उपस्थित नहीं थे। इस संबंध में बात करने के लिए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नरेंद्र सिंह को फोन लगाया गया,परंतु उनका फोन नही लगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...