भागलपुर, दिसम्बर 13 -- सुल्तानगंज। प्रखंड की कटहरा पंचायत स्थित प्रोन्नत मध्य विद्यालय रघुचक अंधार में एनजीओ द्वारा संचालित एमडीएम की गुणवत्ता को लेकर शुक्रवार को ग्रामीण असंतुष्ट हैं। आरोप है कि परोसा गया अंडा सही नहीं था। बच्चों ने इसे खाने से इनकार कर दिया। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रीतम पांडे ने बताया कि अंडा दबा हुआ था। लेकिन रसोईया से छिलवा कर अंदर सही होने के बाद बच्चें को अंडा दिया गया। सभी बच्चे एमडीएम खाये। विधालय में 92 बच्चे उपस्थित थे, जिसमें अंडा 80 और केला 40 दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...