मुरादाबाद, अप्रैल 30 -- पीएम पोषण योजना के अंतर्गत मध्यान्ह भोजन वितरण योजना का सोशल ऑडिट टीम लखनऊ ने आरपी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया, जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय के टीम प्रभारी दीपांश राय ने छात्र-छात्राओं से मध्यान्ह भोजन योजना कार्यक्रम के क्रियान्वयन की जानकारी दी। उन्होंने रसोइयों से भी मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत आने वाली कठिनाईयों के बारे में पूछा। मिड-डे-मील योजना के प्रभारी रमेश चंद्र श्रोत्रीय ने जानकारी दी। प्रधानाचार्य राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि पीएम पोषण योजना के तहत योजना का क्रियान्वयन की टीम ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया, जिसमें सभी व्यवस्थाएं ठीक पाई गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...