साहिबगंज, दिसम्बर 6 -- मध्यान्ह भोजन बंद होने पर शिक्षकों पर होगी कार्रवाई:बीपीओ उधवा। प्रखंड के गड़ल्ली स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को अभियान व सरकारी विद्यालयों के सचिवों की मासिक समीक्षा बैठक बीपीओ अटल बिहारी भगत की अध्यक्षता में हुई। बीपीओ ने सभी शिक्षकों को प्रतिदिन अपनी उपस्थिति बायोमीट्रिक में दर्ज करने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्यार्थियों की उपस्थिति प्रतिदिन ई-विद्या वाहिनी में ऑनलाइन दर्ज करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में मध्यान्ह भोजन बंद नहीं होना चाहिए। ड्राप आउट स्टूडेंट,पोषाक से संबंधित प्रतिवेदन, ई-कल्याण पोर्टल पर छात्र-छात्राओं के डाटा उपलब्ध कराने,एस.डी.पी से संबंधित लिंक अपडेट करने,डहर 2.0,विद्यालय प्रबंधन समिति प्रशिक्षण, एसएचवीआर की समीक्षा व चुनाव पाठशाला आदि पर सचिवों के साथ च...