लखनऊ, नवम्बर 24 -- मध्यांचल विद्युत निगम की एमडी रिया केजरीवाल ने सोमवार को विभाग में बड़े फेरबदल करते हुए तीन अधीक्षण अभियंताओं (एसई) के तबादले किए हैं। अमौसी जोन के अधीक्षण अभियंता (तकनीकी) भविष्य कुमार सक्सेना को पीलीभीत स्थानांतरित कर दिया गया है। वहीं इं. राजीव कुमार यादव को अमौसी जोन का नया अधीक्षण अभियंता नियुक्त किया गया है। इसके अलावा उन्नाव के अधीक्षण अभियंता इं. योगेन्द्र कुमार सिंह को मध्यांचल मुख्यालय से संबद्ध किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...