लखनऊ, जून 14 -- मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के दो निदेशकों ने इस्तीफा दे दिया है। इसके अलावा बीते दिनों चयनित हुए निदेशकों में से दो ने अपनी तैनाती ही नहीं ली। यही नहीं, बीते छह महीने में एक दर्जन से ज्यादा मुख्य अभियंताओं ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) भी ले ली है। इन सबसे पावर कॉरपोरेशन की कार्य प्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने कहा कि ऐसा पावर कॉरपोरेशन में क्या हो रहा है कि लोग नौकरी छोड़कर जा रहे हैं जबकि एक निदेशक का कार्यकाल लगातार बढ़ाया जा रहा है? मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक (कार्मिक) विकास चंद्र अग्रवाल व निदेशक (वित्त) मनोज बंसल ने इस्तीफा दे दिया है। इसके पहले पावर कॉरपोरेशन के निदेशक (वित्त) और दक्षिणांचल के निदेशक (वित्त) ने चार्ज लेने से मना कर दिया था। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश...