चंदौली, अगस्त 2 -- चंदौली। जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष के निर्देशों के क्रम में गठित समिति की ओर से मध्यस्थ अधिवक्ताओं का चयन किया जाना है। इसके लिए अधिवक्ता 5 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। अधिवक्ता निर्धारित प्रारूप पर स्पष्ट शब्दों में भरकर शैक्षिक योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, पासपोर्ट साईज नवीन फोटो सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के आधर पर किया जायेगा। साक्षात्कार की तिथि की सूचना अलग से दी जायेगी। नियत तिथि के बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा। निर्धारित आवेदन पत्र का प्रारुप नोटिस बोर्ड, सिविल एवं डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोशिएसन और जिला न्यायालय की बेब साइट से प्राप्त किया जा सकता है। इसमें अधिवक्ता के पास न्याय...