उन्नाव, अगस्त 20 -- उन्नाव। वरिष्ठ अधिवक्ता अजय कुमार श्रीवास्तव को जनपद न्यायालय में मध्यस्थ अधिवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई है। न्यायालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत संचालित एडीआर भवन में पारिवारिक सुलह समझौता के लए मध्यस्थता केंद्र संचालित है, जो कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद कि निगरानी में कार्य करता है। इसके लिए अधिवक्ताओं का एक पैनेल बनाया गया है। जिनका साक्षात्कार अपर जिला जज/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लिया गया। अजय ने बताया कि उनका चयन किया गया है। वह सामाजिक कार्यों में भी अपनी भूमिका निभाते है, कई सामाजिक संगठनों से भी जुड़े हैं। मध्यस्थ अधिवक्ता नियुक्त होने पर पूर्व बार अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह, पूर्व महामंत्री ह्रदय प्रकाश श्रीवास्तव, रतिन्द्र प्रताप सिंह, अम्बरीश गुप्ता, सुभाष यादव, प्रदीप निगम, इकबाल वसी, सत...