पाकुड़, जून 28 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष शेषनाथ सिंह के निर्देश पर सचिव रूपा बंदना किरो की उपस्थिति में सभी मेडिएटर अधिवक्ता को मध्यस्थता से संबंधित वादों को लेकर प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम पर विशेष चर्चा की गई। उक्त कार्यक्रम में मध्यस्थता प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही मध्यस्थता के लिए रेफरल मामलों के प्रक्रियात्मक पहलुओं पर भी चर्चा की गई। मध्यस्थता प्रक्रिया को अधिक प्रभावी और कुशल बनाने को लेकर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...