पूर्णिया, अगस्त 8 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि। अदालतों में वर्षों तक चलने वाले मुकदमों से निजात पाने की दिशा में एक ठोस कदम उठाते हुए पूर्णिया जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने गुरुवार को पारा विधिक स्वयंसेवकों को मध्यस्थता (मेडिएशन) का विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया। इस पहल का उद्देश्य समाज में बढ़ते छोटे-मोटे विवादों को शुरुआती स्तर पर ही सुलझाकर न्यायपालिका पर बोझ को कम करना और लोगों को त्वरित समाधान देना। जिलाजज कन्हैयाजी चौधरी के दिशा निर्देश में आयोजित इस प्रशिक्षण में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार ने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि 'मेडिएशन फॉर नेशन-90 डेज कैंपेन' केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि न्यायिक व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने का राष्ट्रीय प्रयास है। इस अभियान के तहत पारा विधिक स्वयंसेवक अपने क्षेत्रों...