आगरा, जुलाई 5 -- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देश पर जनपद आगरा में राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान की जुलाई में शुरूआत हो गई है। यह अभियान 30 सितंबर तक चलेगा। इसके तहत न्यायालय में लंबित मामलों का समाधान आपसी सुलह समझौते से कराया जाएगा। इस संबंध में अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ.दिव्यानंद द्विवेदी ने शनिवार को मध्यस्थों संग बैठक की। उन्हें निर्देशित किया कि सुलह के लिए अधिक से अधिक पक्षकारों के बीच समझौता वार्ता करें। उन्होंने कहा कि यह अभियान राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली और सर्वोच्च न्यायालय की मेडिएशन एवं केनसीलिएशन प्रोजेक्ट कमेटी के तत्वावधान में चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य न्यायालय में लंबित मुकदमों का शीघ्र और सौहार्द्रपूर्ण निस्तारण है। जिससे न्यायिक बोझ भी घटे और समाज में शांति का व...