सिमडेगा, नवम्बर 21 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। डालसा के द्वारा आर्थिक विवाद का शांतिपूर्ण समाधान कराते हुए आपसी समझौते के आधार पर मामला को समाप्त करा दिया गया। मामला अजय कुमार अग्रवाल द्वारा तासीन और अनीस के खिलाफ दर्ज कराई गई थी। जिसमें आरोप लगाया गया था कि दोनों ने उनसे लिए दो करोड़ रुपये वापस नहीं किए। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दोनों आरोपी जमानत हेतु पीडीजे की अदालत में पेश हुए। सुनवाई के दौरान अदालत ने विवाद को सुलझाने के लिए इसे मध्यस्थता प्रक्रिया के तहत जिला डालसा को भेजने का निर्देश दिया। प्राधिकार की सचिव मरियम हेमरोम ने मामले को प्राथमिकता देते हुए तुरंत मध्यस्थता की प्रक्रिया शुरू कराई। इस दौरान मध्यस्थ अधिवक्ता संजय कुमार महतो को प्रकरण सौंपा गया। जिन्होंने दोनों पक्षों को दलीलें को सुलझाने का प्रयास किया। कई दौर की चर्चा के बाद प...