मुजफ्फरपुर, जुलाई 12 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर मध्यस्थता से मामले के निष्पादन को लेकर 90 दिनों के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत शुक्रवार को न्यायिक अधिकारियों की बैठक हुई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष श्वेता कुमारी सिंह के निर्देश के अनुसार एडीआर भवन में आयोजित बैठक में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी स्तर के पदाधिकारियों ने भाग लिया। मध्यस्थता केंद्र के संयोजक सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश-12 पंकज कुमार लाल ने कहा कि इस अभियान को गंभीरता से लेने की जरूरत है। उन्होंने इसे सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन पर बल दिया। विशेष अभियान में वैवाहिक विवाद, मोटर दुर्घटना बीमा दावा वाद, घरेलू हिंसा, एनआई एक्ट, वाणिज्यिक, सर्विस, सुलहनीय आपराधिक, ऋण, बंटवारा, निष्क...