अररिया, अगस्त 1 -- अररिया, विधि संवाददाता। नालसा व बालसा के निर्देश के आलोक मे न्यायमण्डल परिसर में 90 दिवसीय राष्ट्र के लिये मध्यस्थता अभियान के तहत विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान डीएलएसए के तत्वावधान में किया गया। प्रधान एवं जिला सत्र न्यायाधीश गूंजन पाण्डे के हवाले से जानकारी देते हुए एसीजेएम सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि 90 दिवसीय राष्ट्र के लिये मध्यस्थता अभियान के तहत मध्यस्थता केन्द्र अररिया मे विभिन्न न्यायालयों से कुल 03 रेकॉर्ड आया। इसमे से सभी 03 रेकॉर्ड पर पक्षकार उपस्थित हुए। सभी तीन रेकॉर्ड पर ट्रेन्ड मेडीएटर नीरज प्रसाद ने गोपनीयता बरकरार रखते हुए पक्षकारों की बातों को सुना व पक्षकारों के हित में अपनी राय दी। उपस्थित सभी 03 रेकॉर्ड मे पक्षकार ट्रेन्ड मेडीएटर नीरज प्रसाद के सुझाव से सहमत हुए और अपने-अप...