बगहा, सितम्बर 2 -- बेतिया ,विधि संवाददाता। नालसा द्वारा संचालित नेशन फॉर मेडिएशन कैंपेन के तहत न्याय मंडल पश्चिमी चंपारण में लगभग 100 मामलों में पक्षकारों के बीच सुलह समझौता के आधार पर सफल मध्यस्थता अभी तक की गई। विभिन्न न्यायिक पदाधिकारीयों के द्वारा इन सफल मध्यस्थता वादों में सुलहनीय आपराधिक मामले, वैवाहिक विवाद तथा बटवारा वाद से संबंधित मामले शामिल है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद नंदन सिंह ने कहा कि मध्यस्थता कैंपेन सफलता की ओर अग्रसर है।जिसे और गति देने की आवश्यकता है। उक्त बातें जिला जज ने नेशन फॉर मेडिसिन के तहत और अधिक से अधिक मामलों में पक्षकारों के बीच सुलह समझौता कराने के साथ-साथ आगामी 14 सितंबर को आयोजित नेशनल लोक अदालत की सफलता को ले न्यायिक पदाधिकारीयों के साथ एक बैठक में कही। जिला जज ने कहा कि नेशन फॉर मेडिसिन कैंपेन...