अररिया, जुलाई 12 -- अररिया, विधि संवाददाता नौ दिवसीय मध्यस्थता राष्ट्र के लिए अभियान की व्यापक सफलता के मद्देनजर पटना उच्च न्यायालय मध्यस्थता समिति की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मिटिंग हुई। न्याय मंडल अररिया से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग में फैमिली जज सह मध्यस्थता कमिटी के अध्यक्ष अविनाश कुमार, एडीजे-01 मनोज कुमार तिवारी, एसीजेएम-01 अविनाश कुमार और एसडीजेएम पार्थ, डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव, मुंसिफ उदयवीर सिंह, जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक पांडेय व ट्रेन्ड मेडिएटर्स बिनीत प्रकाश आदि शामिल होकर मध्यस्थता के संबंध में जानकारियां हासिल की। बताया गया कि अधिकाधिक मामलों को चिह्ति कर मध्यस्थता केन्द्र में लाया जाना है, ताकि पक्षकार उपस्थित होकर अपने-अपने मामलों में सुलह समझौता करा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...