जामताड़ा, अगस्त 7 -- मध्यस्थता के माध्यम से मामलों का के निष्पादन के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ड्राइव जामताड़ा,प्रतिनिधि। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव पवन कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को व्यवहार न्यायालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मेडिएटर के साथ बैठक कर स्पेशल ड्राइव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सभी मेडिएटर को कहा कि जो भी मामला मध्यस्थता के लिए आता है, उसे प्रमुखता से निष्पादन करने का प्रयास करना है। अगर निष्पादन के क्रम में अगर कोई पक्षकार उपस्थित नहीं होता है, तो तुरंत इसकी सूचना कार्यालय में दें। कार्यालय के द्वारा संबंधित पक्षकारों को नोटिस निर्गत कर उपस्थित कराने की दिशा में पहल की जाएगी। इसके साथ ही समय पर मेडिएटर उपस्थित होकर मध्यस्थ संबंधी कार्यों का निष्पादन करेंगे। वहीं पक्षकारों को किसी तरह की कोई असुविधा...