गोड्डा, नवम्बर 5 -- गोड्डा, एक प्रतिनिधि । जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह पीडीजे रमेश कुमार व सचिव दीपक कुमार के निर्देश पर जिले के विभिन्न प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में न्याय आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत प्रखंड स्तर पर गठित लीगल एड क्लिनिक की टीम ने ग्रामीणों को कानूनी जानकारी दी। इसी कड़ी में पथरगामा के केरबार गांव में डालसा टीम में शामिल अधिकार मित्र रामविलास महतो व बासुदेव मणीनंदन कुमार ने ग्रामीणों को मध्यस्थता के बारे में जानकारी दी। कहा कि मध्यस्थता के माध्यम से पुराने विवाद का मिनटों में समाधान हो सकता है। व्यवहार न्यायालय में बिजली से संबंधित लोक अदालत का आयोजन किया गया है। इसमें बिजली के मामले का समझौता के आधार पर निष्पादन होगा। इसके अलावा लोक अदालत में दुर्घटना दावा, घरेलू हिंसा मामले,चेक बाउंस ...