बक्सर, अगस्त 19 -- त्वरित 90 दिवसीय विशेष मध्यस्थता अभियान की जानकारी दी गईं दोनों पक्षों के बीच आने वाली समस्याओं से अवगत कराया बक्सर, निज संवाददाता। नालसा और सुप्रीम कोर्ट मध्यस्थता व सुलह परियोजना समिति की ओर से मध्यस्थता अभियान मेडिएशन फॉर द नेशन एक जुलाई से 30 सितंबर के आयोजन को लेकर मंगलवार को एडीजे देवराज ने सभी प्रशिक्षित अधिवक्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में अधिवक्ताओं को 90 दिवसीय विशेष मध्यस्थता अभियान से सम्बंधित जानकारी दी गईं। साथ ही, अधिक से अधिक वादों को मध्यस्थता केन्द्र में आकर सुलह के माध्यम से निपटारा कराने को कहा गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों के लम्बित मामलों का आपसी समझौते के माध्यम से समाधान करना है। जिले का यह अभियान जिला जज हर्षित सिंह की अध्यक्षता में चल रहा है। इस मौके पर अवर न्यायाधीश -सह- जिला विधिक ...