बुलंदशहर, मई 20 -- एक महिला को मध्यस्थता केंद्र में उसके पति ने मारपीट करते हुए गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। मध्यस्थता केंद्र में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे जैसे-तैसे बचाया। नगर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में थाना अहमदगढ़ के ताल बिबियाना निवासी पीड़िता हुमेरा पुत्री रफीक ने एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें पीड़िता ने बताया है कि 14 मई की दोपहर को मध्यस्थता केंद्र बुलंदशहर में पति दिलशाद के साथ समझौता वार्ता हेतु बुलाया गया था। वह मध्यस्थता काउंसलर के पास पहुंची तो उसी दौरान पति दिलशाद द्वारा गाली-गलौच एवं मारपीट की जाने लगी। काउंसलर द्वारा दोनों पक्षों को समझाते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव के समक्ष पेश करने के लिए अपने कार्यालय से बाहर निकले। आरोप है कि उसी दौरान पत...