मैनपुरी, सितम्बर 13 -- पुलिस मध्यस्थता केंद्र पर चल रहे मामले की सुनवाई के दौरान पति ने पत्नी पर जमकर थप्पड़ बरसाए। गाली गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी दी। शोरगुल होने पर महिला पुलिसकर्मियों और वादकारियों ने पीड़िता को बचाया। घटना की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने अपने पति के खिलाफ वर्ष 2023 में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी मध्यस्थता केंद्र पर सुनवाई चल रही है। कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर नखतपुर थाना एलाऊ निवासी अनूपा पाल पुत्री श्रीपाल ने शिकायत की कि उसने अपने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसकी सुनवाई मध्यस्थता केंद्र पर चल रही है। मध्यस्थता केंद्र पर वह अपने पिता के साथ दी गई तारीख पर पहुंची थी जहां सुनवाई के दौरान उसका पति गाली गलौज देकर मारपीट कर...