पीलीभीत, अगस्त 8 -- पीलीभीत। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में मध्यस्थता केंद्र की स्थापना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अपर जिला जज/पूर्ण कालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुनील कुमार द्वितीय ने बताया कि केंद्र के लिए 12 पदों पर चयन किया जाना है। इसके लिए 10 वर्ष का अनुभव रखने वाले अधिवक्ता, सेवा निवृत्त जिला/अपर जिला जज न्यायालयों के कार्यरत कर्मचारी अथवा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने का 15 वर्ष का अनुभव रखने वाले न्यायालय की वेबसाइट पर मौजूद निर्धारित प्रारूप पर 12 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...