औरंगाबाद, अगस्त 8 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकार में शुक्रवार को बारूण एवं नवीनगर प्रखंड में अवस्थित ग्राम कचहरी में कार्यरत न्याय मित्रों के साथ मध्यस्थता विशेष अभियान-मध्यस्थता राष्ट्र के लिए विषय पर बैठक आयोजित की गई। प्राधिकार की सचिव तान्या पटेल ने बैठक में कई निर्देश दिए। इसके साथ ही पांच दिवसीय बैठक का समापन भी हो गया। सचिव ने कहा कि मध्यस्थता विवादों को निपटाने की सरल एवं निष्पक्ष तथा आधुनिक प्रक्रिया है जिसके द्वारा मध्यस्थ अधिकारी दबावरहित वातावरण में विभिन्न पक्षों के विवादों का निपटारा करते हैं। दोनों पक्ष अपनी इच्छा से सद्भावनापूर्ण वातावरण में विवाद का समाधान निकालते हैं तथा उसे स्वेच्छा से दोनों पक्ष को सभी दृष्टिकोण से नापते हैं और वह समझौता जो सभी पक्षों को मान्य होता है, उसे अपनाते हैं। व्यवहार न्यायालय, औरंगाबाद एवं अनुमं...