गोड्डा, जुलाई 7 -- नालसा नई दिल्ली एवं झालसा रांची के निर्देश पर डालसा के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रमेश कुमार की अध्यक्षता में व्यवहार न्यायालय स्थित पीडीजे कक्ष में न्यायिक पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। इसमें 01 जुलाई से 30 सितंबर तक आयोजित विशेष मध्यस्थता अभियान की सफलता पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि विशेष मध्यस्थता के माध्यम से अधिक से अधिक मामले का निपटारा सुनश्चित हो। इसके लिए न्यायिक पदाधिकारियों को भी सकारात्मक पहल करने की जरुरत है। उन्होंने बताया कि 90 दिवसीय राष्ट्रव्यापी अभियान, राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (नालसा ) और सुप्रीम कोर्ट की मध्यस्थता और सुलह परियोजना समिति ( एमसीपीसी ) द्वारा शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत, डीएलएसए, तालुका अदालतों से लेकर उच्च न्यायालयों...