मुजफ्फरपुर, जुलाई 15 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। जिला बार एसोसिएशन परिसर में मंगलवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें अधिवक्ताओं को 90 दिनों तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी विशेष मध्यस्थता अभियान की जानकारी दी गई। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष श्वेता कुमारी सिंह ने कहा कि यह विशेष अभियान पूरे देश में चल रहा है। इसमें लंबित मामले को मध्यस्थता के माध्यम से निबटारा कराने का प्रयास किया जाएगा। प्राधिकार की सचिव जयश्री कुमारी ने कहा कि यह अभियान 30 सितंबर तक चलेगा। इसके तहत वैवाहिक विवाद, मोटर दुर्घटना बीमा दावा, घरेलू हिंसा, एनआई एक्ट, वाणिज्यिक, सेवा, सुलहनीय आपराधिक मामले, उपभोक्ता से संबंधित, ऋण, बंटवारा, निष्कासन, भू-अधिग्रहण व दीवानी मामले की पहचान कर निबटारा कराया जाएगा। इसके लिए उन्होंने जिला...