मुजफ्फरपुर, अगस्त 30 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। एक जुलाई से 90 दिन के लिए चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता अभियान की सफलता को लेकर शुक्रवार को न्यायिक अधिकारियों की बैठक की गई। एडीआर भवन के सभागार में आयोजित बैठक में सीजेएम स्तर के न्यायिक अधिकारियों ने भाग लिया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्वेता कुमारी सिंह के निर्देश पर आयोजित इस बैठक में मध्यस्थता केंद्र के संयोजक व जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-12 पंकज कुमार लाल, सीजेएम राजकपूर व जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव जयश्री कुमारी मौजूद थी। बैठक में अभियान को सफल बनाने के कार्ययोजना पर चर्चा की गई। विशेष अभियान में वैवाहिक विवाद, मोटर दुर्घटना बीमा वाद, घरेलू हिंसा, एनआई एक्ट, वाणिज्यिक, सेवा, सुलहनीय आपराधिक मामले, उपभोक्ता मामले, ऋण, बंटवारा, निष्कासन वाद, भूमि अधिग्रहण व अन्य दीवानी मा...