रांची, जून 17 -- रांची, संवाददाता। मध्यस्थता केंद्र में आयोजित पांच दिवसीय विशेष मध्यस्थता अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को वहां का नजारा कुछ खास रहा। छह साल से अपने पिता से अलग रह रही सात साल की बच्ची के लिए मंगलवार का दिन विशेष रहा। उसके माता-पिता के बीच चल रहा छह साल पुराना विवाद मध्यस्थता के माध्यम से खत्म हुआ। इसमें अधिवक्ता मध्यस्थ एलके गिरि एवं सहयोगी मध्यस्थ ममता चौधरी के साथ दोनों पक्षों के अधिवक्ता इमरान और जमीलुर रहमान की भूमिका सराहनीय रही। मामूली विवाद को लेकर पति-पत्नी अलग रह रहे थे, जिसका खामियाजा बच्ची भुगत रही थी। बच्ची माता के साथ पिछले छह साल से रह रही थी। मामला सुलझने पर अब बच्ची को माता के साथ पिता का भी प्यार साथ-साथ मिलेगा। वहीं, अभियान के दूसरे दिन 29 मामलों में सफलता मिली। हालांकि, परिवार न्यायालयों से कुल 47 मामले ...