छपरा, मार्च 8 -- छपरा, नगर संवाददाता। अपने घर बार को छोड़ दूसरे प्रदेशों में पैसा कमाने के लिए मध्यमवर्गीय परिवार के लोग दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता जैसे शहरों में रह रहे है लेकिन होली, दिवाली व छठ जैसे त्योहारों का समय नजदीक आते उनमें घर आने की बेचैनी बढ़ जाती है। ट्रेन, बस या हवाई जहाज जैसे कोई भी साधन मिले वे आने के लिए कोई परेशानी झेलने और खर्च के लिए तैयार रहते हैं। किसी तरह यात्रा कर अपने परिवार के साथ घर पहुंचना चाहते हैं। लेकिन यात्रा के दौरान उनको सफ़र में यातनाएं झेलनी पड़ती है। यह यात्रा उनके लिए परेशानियों का सबब बन जाती है। सभी परदेसी जब गांव व घर लौटना चाहते हैं तो उन्हें ट्रेनों में सीट व बसों में टिकट नहीं मिलने पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस दौरान हर जगह उन्हें मनमाना किराया देने पड़ता है। सीटें कम मिलने से सफर के ...