एटा, अगस्त 4 -- श्रावण के अंतिम सोमवार को मध्यरात्रि के बाद से ही बारिश शुरू हो गई। दोपहर से पूर्व तक रिमझिम फुहारों के बाद आसमान में काले बादल छाये रहे, जिससे लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत रही। बारिश से शहर में जगह-जगह लोगों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा। सोमवार को सुबह चार बजे से 10 बजे तक लगातार छह घंटे तक हुई हल्की-तेज बारिश होती रही। इससे शहर के रेलवे रोड, आगरा रोड, कचहरी रोड, जेल रोड, निधौली रोड, शिकोहाबाद रोड, अलीगंज रोड, जीटी रोड मार्गों, फुटपाथों पर जलभराव हो गया। इससे मार्गों के किनारे फड़ लगाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रेमनगर, शिवगंज, नई बस्ती, शांति नगर, कटरा मोहल्ला, होली मोहल्ला, अरुणा नगर, रैवाड़ी मोहल्ला समेत निचले मोहल्लों की गलियों बारिश का थोड़ा असर दिखायी दिया। मुख्य बाजार घंटाघर, बूरा मंडी, किरा...