सिमडेगा, जून 28 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की युवा इकाई के द्वारा प्रदेश में संगठनात्मक चुनावों की घोषणा की गई है। यह चुनाव ब्लॉक, विधानसभा, जिला एवं राज्य स्तर पर कराए जाएंगे। जिनका उद्देश्य युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से नेतृत्व के अवसर प्रदान करना है। जिले के जोनल चुनाव प्रभारी सिमांचल कोंडाई ने कहा कि युवा नेता राहुल गांधी का एक सार्थक सोच है जिससे मध्यम वर्ग के परिवार के युवा को भी देश एवं प्रदेश की राजनीति में आने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय युवा कांग्रेस देश का ऐसा पहला राजनीतिक संगठन है, जो आंतरिक चुनाव प्रक्रिया के ज़रिए योग्य नेतृत्व को सामने लाने का कार्य करता है। यह चुनाव पारदर्शिता, निष्पक्षता और स्वतंत्रता के सिद्धांतों पर आधारित होंगे, जिसमें प्रत्येक उम्मीदवार को अपने क्ष...