साहिबगंज, फरवरी 2 -- साहिबगंज। संसद में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को केन्द्र सरकार 3.0 का तीसरा आम बजट पेश किया। आम बजट को लेकर आम से लेकर खास तक में एक उम्मीद थी। उन उम्मीदों में कुछ पूरे हुए तो कुछ अधूरे रह गए है। लोगों का कहना है कि बजट से खासकर आयकर, शिक्षा व मेडिकल जैसे विषयों पर सरकार मध्यमवर्गीय परिवारों का ख्याल रखा गया है। दरअसल, केन्द्र सरकार का बजट का सीधा असर मध्यमवर्गीय परिवारों के रोजमर्रा के जीवन पर पड़ेगा है। बजट में 82 सामानों में से सेस हटा देने से कुछ उत्पाद सस्ते होंगे। जीवन रक्षक दवाएं भी सस्ती होने की उम्मीद है। कस्टम ड्यूटी घटाकर पांच फीसदी करने से कई चीजंे सस्ती होंगी। दैनिक हिन्दुस्तान की टीम ने बजट पर उच्च, मध्यम व निम्नवर्गीय परिवारों से लाइव बातचीत की। रोजमर्रा के सामानों पर असर नहीं, सस्त...