बुलंदशहर, फरवरी 15 -- प्रदेश के वन, पर्यावरण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं जिले के प्रभारी मंत्री डा.अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि सरकार के आम बजट में मध्य आय वाले करदाताओं और किसानों-नौजवानों का विशेष ध्यान रखा गया है। इस बजट से सभी वर्ग के लिए फायदा होगा। केन्द्र और प्रदेश सरकार प्रत्येक व्यक्ति के हित को ध्यान में रखते हुए योजनाएं तैयार कर रही है। भाजपा के गंगानगर स्थित जिला कार्यालय पर शुक्रवार को प्रेसवार्ता में जिले के प्रभारी मंत्री डा. अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि एक फरवरी को पेश किया केंद्रीय बजट देश के इतिहास का सबसे शानदार बजट रहा है। इस बजट में मध्यम वर्ग के साथ किसानों और नौजवानों का पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें 12 लाख रुपये तक आय को टैक्स मुक्त करने की घोषणा से प्रत्येक वर्ग के लोगों को फायदा होगा। सबसे अधिक फायदा मध्यम वर्...