रुद्रपुर, फरवरी 1 -- रुद्रपुर, संवाददाता। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने आम बजट 2025 में इनकम टैक्स की न्यूनतम सीमा को बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर दिया है। इससे मध्यम वर्ग के करदाताओं को राहत मिलेगी। वहीं नौकरीपेशा और व्यापारियों को राहत मिलेगी। आम बजट में 12 लाख रुपये तक आयकर छूट से मध्यम वर्ग के करदाताओं को राहत मिलेगी। इससे उनका टैक्स भार कम होगा और आय का अधिक हिस्सा उनके पास रहेगा। टीडीएस की सीमा बढ़ने से किरायेदारों और मकान मालिकों को मदद मिलेगी। खासकर उन लोगों के लिए जो कम आय में रहते हुए किराये का भुगतान करते हैं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज पर टीडीएस सीमा बढ़ाने से उन्हें वित्तीय मदद मिलेगी, जो उनकी आमदनी का एक अहम हिस्सा होती है। पैन कार्ड धारकों के लिए कर नियम आसान हो जाएंगे, जिससे उन्हें टैक्स बचाने में मदद मिलेगी। अपडेटेड रि...