बिहारशरीफ, अक्टूबर 5 -- मध्यम बारिश होने पर भी 80 फीसद गलियां व सड़कों पर बहता है गंदा पानी चाय चौपाल : 20 मिनट की झमाझम बारिश में ही बिहारशरीफ का रांची रोड बन जाती है झील शहर बेहतर हुए, नालियां बनीं, लेकिन जलजमाव का नहीं हुआ समाधान शहरवासियों ने कहा अतिक्रमण सबसे बड़ी परेशानी सड़क के साथ ही नाले भी अतिक्रमण की चपेट में अकेले बिहारशरीफ शहर से रोजाना निकलता है 100 करोड़ लीटर गंदा पानी फोटो : चाय चर्चा : अस्पताल चौक के पास चाय की दुकान के बगल में जलजमाव को लेकर चर्चा करते लोग। युवाओं की तस्वीरें उनके नाम से बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जरा-सी बारिश होती है और बिहारशरीफ शहर की हालत बद से बदतर हो जाती है। अन्य शहरों की भी स्थिति कमोबेश यही है। महज 20 मिनट की झमाझम बारिश में ही शहरों की सड़कों पर से गंदा पानी बहने लगता है। बिहारशरीफ शहर का रांची रोड त...