बांका, दिसम्बर 4 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। जिले में पिछले दो दिनों से मौसम का मिज़ाज तेजी से बदल रहा है। रात होते ही ठंडी हवाओं का असर साफ दिखने लगा है जबकि सुबह के समय हल्की धुंध के बीच तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिमी हवाएँ मध्यम तेज़ रफ़्तार से चल रही हैं, जिसके चलते ठंड का प्रभाव और बढ़ने की संभावना है। दिन में तेज धूप जरूर निकल रही है, लेकिन हवा के कारण ठंडक का एहसास कम नहीं हो रहा। जिससे आम जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है, विशेषकर सुबह-शाम के समय सड़कें कम रौनक दिखा रही हैं। वहीं ठंड बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी है, क्योंकि मौसम में अचानक हो रहे बदलाव से बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। बुजुर्गों और बच्चों पर इस ठंड का असर अधिक देखा जा रहा है, परंतु...