फतेहपुर, अप्रैल 20 -- फतेहपुर। किसानों की सुविधाओं को देखते हुए मध्यम व गहरे नलकूपों की योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन तो कर दिया गया लेकिन अभी तक खेतों में बोरिंग कार्य शुरू नहीं हो सका है। आवेदन करने वाले किसान विभागीय दफ्तरों के चक्कर काट रहे है। अब किसानों को बजट आने का इंतजार कर रहे है। जनपद में तहसील व ब्लॉकवार मध्यम गहरे नलकूप में शासन द्वारा अनुदान की योजना वित्तीय वर्ष में शुरू हुई थी। जिसमें पात्र किसानों को मध्यम के लिए 60 से 70 हजार व गहरी बोरिंग के लिए 1.26 लाख जमा करना पड़ेगा। योजना में 1.75 लाख मध्यम व गहरे में 2.65 लाख का अनुदान मुहैया कराया जाएगा। साथ ही विद्युतीकरण के लिए 68 व पाइप के लिए 14 हजार का अनुदान भी दिया जाएगा। योजना पहले आओ पहले पाओ के आधार पर शुरूआत हुई थी। जिसके तहत लक्ष्य 662 के सापेक्ष 1600 सौ से अधिक किसा...