सीवान, अप्रैल 28 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में रविवार की सुबह में ही कई जगहों पर मध्यम गरज के साथ पड़ी बारिश की बौछारों से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरवाट दर्ज की गई। हालांकि बारिश होने के बाद भी दोपहर तक तेज धूप से गर्मी रही। लेकिन दोपहर बाद आसमान में बादल आने से 39 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। हालांकि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, रविवार से मौसम का मिजाज बदलेगा और आंधी-वर्षा होने से गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। यह सिलसिला अगले चार दिन तक जारी रहेगा। इधर बारिश होने से अब गेहूं की कटनी-दौनी पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। क्योंकि किसान पिछले एक सप्ताह से मौसम स्थिर रहने का लाभ लेकर अपनी खेतों से गेहूं की बची शेष कटनी करा दौनी का भी कार्य पूरा कर लिए हैं। कुछ किसानों का गेहूं का भूसा अभी भी खे...