पटना, दिसम्बर 9 -- राज्य के पोषण पुनर्वास केंद्रों (एनआरसी) में अब मध्यम रूप से कुपोषित बच्चों को भी रखा जाएगा। अब तक सिर्फ गंभीर रूप से कुपोषित बच्चे इन केंद्रों में रखे जाते रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर सभी जिलों और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को दिशा-निर्देश जारी किया है। विभाग ने कहा है कि मध्यम कुपोषित बच्चों का गंभीर रूप से कुपोषित होने का खतरा रहता है। इसको देखते हुए यह फैसला किया गया है, ताकि कुपोषण से बच्चों को शिकार होने बचाया जा सके। राज्य में ऐसे केंद्रों की संख्या 41 हैं। विभाग के पदाधिकारी ने बताया है कि राज्य में कुपोषण की गंभीर चुनौती से निपटने के लिए एक बड़ा और महत्वपूर्ण नीतिगत बदलाव किया है। इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने निर्देश जारी किया है। मध्यम कुपोषित बच्चों में रिकेट्स, एनीमिया ...