मोतिहारी, जनवरी 31 -- मोतिहारी, निज प्रतिनिधि। बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के तत्वावधान में मध्यमा की परीक्षा गुरुवार को चौथे दिन शांतिपूर्ण रही। इसके लिए जिला मुख्यालय स्थित एमजेके कन्या इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यहां कुल 712 में 635 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 77 अनुपस्थित रहे। सामान्य विज्ञान के प्रश्न थे कुछ मुश्किल, जवाब देने में हुई परेशानी: चौथे दिन प्रथम पाली में सामान्य विज्ञान व द्वितीय पाली में अतिरिक्त विषय के रूप में गणित, अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान आदि विषय की परीक्षा हुई। प्रथम पाली की परीक्षा से बाहर निकले विद्यार्थियों के चेहरे पर मिला-जुला भाव दिख रहा था। कुछ ने पेपर आसान तो कुछ ने मुश्किल होने की बात कही। परीक्षार्थी मुकेश, सुधीर, आजाद ने बताया कि प्रथम पाली का पेपर ठीक गया है। जवाब देने में को...