शामली, जुलाई 6 -- कांधला मध्य प्रदेश पुलिस ने 17 वर्षीय से किशोरी की तलाश में क्षेत्र के गांव जसाला में दबिश दी, लेकिन किशोरी व आरोपी युवक का कोई सुराग नहीं लग सका। मध्य प्रदेश पुलिस ने दबिश दी और आरोपी के पिता और चचेरे भाई को हिरासत लेकर स्थानीय पुलिस की सुपुदर्गी में सौंप गई है। बीते शुक्रवार को शाम को मध्य प्रदेश के सिटी रतलाम की पुलिस 17 वर्षीय किशोरी व किशोरी को अगवा करने वाले आरोपी युवक की तलाश में पहुंची थी। पुलिस ने थाने में आमद दर्ज करवाने के बाद आरोपी युवक के गांव जसाला में दबिश दी। मध्य प्रदेश पुलिस ने आरोपी के मकान में अगवा की गई किशोरी व आरोपी युवक की खोजबीन की, लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं लग सका। मध्य प्रदेश पुलिस सिटी रतलाम कोतवाली के उप निरीक्षक राकेश मेहरा ने बताया कि विशाल पुत्र महसिह निवासी जसाला ने इंस्टाग्राम के माध...