सतना, दिसम्बर 17 -- मध्य प्रदेश में एक गंभीर मामला सामने आया है। थैलेसीमिया से पीड़ित छह बच्चों को ब्लड ट्रांसफ्यूजन के दौरान HIV संक्रमण हो गया। इन बच्चों की उम्र 12 से 15 साल है। संक्रमण का शक दूषित खून चढ़ाने पर है, जो सतना, जबलपुर और अन्य सरकारी अस्पतालों में हुआ।मामले कैसे सामने आए? ये मामले इस साल जनवरी से मई के बीच पता चले। रूटीन जांच में बच्चों का HIV टेस्ट पॉजिटिव आया। थैलेसीमिया के मरीजों को नियमित ब्लड ट्रांसफ्यूजन की जरूरत होती है। सतना जिला कलेक्टर सतीश कुमार एस ने बताया कि सभी छह बच्चे फिलहाल इलाज पर हैं। एक बच्चे के माता-पिता भी HIV पॉजिटिव पाए गए हैं।सरकार ने लिया एक्शन स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने मामले की जांच के आदेश दिए। यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या ट्रांसफ्यूजन सिर्फ सरकारी अस्पतालों में हुआ या कहीं और भी।...