भोपाल, मई 19 -- MP Weather News Hindi: मध्यप्रदेश में इन दिनी चार साइक्लोनिक सर्कुलेसन एक्टिव होने से लोगों को तपती गर्मी से काफी राहत मिल रही है। दूसरी ओर, एमपी के कई जिलों में आंधी और बारिश के बीच तेज गर्मी भी अपना असर दिखा रही है। मौसम विभाग के अनुसार 21 ओर 22 मई को मौसम के बदलने की संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा हूं कि मालवा निमाड़ के साथ ग्वालियर चम्बल संभाग के कुछ जिलों में गर्मी रहेगी। इन शहरों में तापमान 48 डिग्री तक पहुंच सकता है। इसके अलावा, मौसम विभाग की ओर से 8 जिलों मे हीट वेव भी अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, एमपी की राजधानी भोपल सहित उज्जैन जबलपुर संभाग में आंधी तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है। बरसात के बाद दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज होगी जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलेगी। मध्यप्रदेश में रव...