भोपाल, जुलाई 19 -- मध्यप्रदेश में मॉनसून ने इस बार पूरी ताकत दिखाई है। बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। मौसम विभाग ने आज कई जिलों में भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। राज्य के 16 जिलों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।बारिश का रौद्र रूप मध्यप्रदेश में मॉनसून ने इस साल समय से पहले दस्तक दी और अब तक सामान्य से 74% अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार, एक निम्न दबाव का क्षेत्र (डिप्रेशन) उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश और दक्षिण-पश्चिम उत्तरप्रदेश के पास सक्रिय है, जो आज और कल भारी बारिश का कारण बन रहा है। यह सिस्टम धीरे-धीरे पूर्वी राजस्थान की ओर बढ़ेगा, लेकिन तब तक मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश का कहर बरप सकता है।आज कहां बरसेंगे बादल? मौसम विभाग (IMD) ने आज के लिए मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी से अति भारी ...