नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- भोपाल में पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर पीटे जाने के बाद 22 वर्षीय एक छात्र की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि छात्र की पहचान उदित गायके के रूप में हुई है और वह बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में एक पुलिसकर्मी उदित को पकड़े हुए जबकि दूसरा पुलिसकर्मी उसे डंडे से पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। भोपाल (जोन 2) के पुलिस उपायुक्त विवेक सिंह ने बताया कि इस मामले में कांस्टेबल संतोष बामनिया और सौरभ आर्य को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उदित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी। छात्र के शरीर पर चोट के निशान उदित के दोस्तों ने बताया कि वे गुरुवार रात इंद्रपुरी में पार्टी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि एक दोस्त देर रात करीब डेढ़ बजे...