भोपाल, जुलाई 10 -- मध्य प्रदेश में मॉनसून ने इस बार पूरी ताकत के साथ दस्तक दी है। बारिश की झमाझम, तेज हवाओं का शोर और बिजली की कड़कड़ाहट ने प्रदेश को पानी-पानी कर दिया है। मौसम विभाग (IMD) के ताजा अपडेट्स के आधार पर, आज मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आइए, एक नजर डालते हैं मध्य प्रदेश के मौसम के ताजा हालात और मॉनसून के असर पर।जमकर बरस रहा मॉनसून इस साल मॉनसून ने मध्य प्रदेश में सामान्य से पहले ही अपनी आमद दर्ज करा दी थी। 18 जून तक मॉनसून ने लगभग पूरे प्रदेश को कवर कर लिया था, जो सामान्य तारीख से करीब 10 दिन पहले की बात है। आज, 10 जुलाई को, मॉनसून अपनी पूरी रंगत में है। IMD के अनुसार, दक्षिण-पूर्वी मध्य प्रदेश, विशेष रूप से मंडला, सिवनी, और बालाघाट जैसे जिलों में अत्यधिक भारी बारिश (21 सेम...