नई दिल्ली, जुलाई 23 -- अनुपम खेर के निर्देशन में बनी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को मध्य प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है। यह फैसला मुख्यमंत्री मोहन यादव ने खुद फिल्म देखने के बाद लिया है। अनुपम खेर, जिन्होंने फिल्म में एक्टिंग भी की है, उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री और राज्य सरकार का दिल से आभार व्यक्त किया है। अनुपम खेर ने कैप्शन में लिखा- "ये आपकी सामाजिक मुद्दों और सेना के प्रति विशेष भावना दर्शाता है।"अनुपमा खेर ने शेयर कीं मुख्यमंत्री के साथ तस्वीरें अनुपम खेर ने अपने X अकाउंट पर मुख्यमंत्री के साथ फोटोज शेयर किए हैं। उन्होंने लिखा, "आदरणीय मुख्यमंत्री मोहन यादव जी! आज भोपाल में पहले आपसे आपके निवास स्थान पर भेंट हुई ! उसके उपरांत ये हमारा सौभाग्य है कि आप हमारी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' थिएटर में देखने आए! आपने न के...